HomeBreaking Newsविश्व आर्थराइटिस दिवस पर विशेष शिविर — “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन...

विश्व आर्थराइटिस दिवस पर विशेष शिविर — “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत निःशुल्क जांच एवं उपचार

छत्तीसगढ़/कोरबा :- स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत विश्व आर्थराइटिस दिवस (12 अक्टूबर) के अवसर पर एक विशेष निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। यह विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा शिविर आगामी 12 अक्टूबर 2025, रविवार को प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका कोरबा (छत्तीसगढ़) में आयोजित किया जाएगा।

- Advertisement -
शिविर में क्या होगा विशेष

शिविर में आयुर्वेद में वर्णित 80 प्रकार के वात रोगों के लिए

  • अस्थि खनिज घनत्व (Bone Mineral Density – BMD) की ₹2200 मूल्य की जांच दिल्ली के तकनीशियन द्वारा निःशुल्क की जाएगी।

  • रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की जांच भी निःशुल्क की जाएगी, साथ ही शुगर की परीक्षित औषधि निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

  • वात रोगियों के लिए विशेष वातशामक काढ़ा एवं स्वास्थ्य पुस्तिका भी निःशुल्क वितरित की जाएगी।

  • योग, प्राणायाम, पंचकर्म, षटकर्म, नेचुरोपैथी और ग्रह चिकित्सा के माध्यम से व्यक्तिगत परामर्श और प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • प्रत्येक रोगी को उसकी प्रकृति और रोग की स्थिति के अनुसार आहार-विहार, दिनचर्या एवं ऋतुचर्या पर व्यक्तिगत परामर्श मिलेगा।

विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं

इस शिविर में अंचल के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सक —नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा,
नाड़ीवैद्य डॉ. वागेश्वरी शर्मा एवं नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी विशेष चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे।

आर्थराइटिस जागरूकता का संदेश

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि “प्रत्येक वर्ष 12 अक्टूबर को विश्व आर्थराइटिस दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में वात रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि समय पर निदान और उपचार से लोग इस कष्टदायक रोग से बच सकें।”उन्होंने आगे कहा कि “वात रोगों का एक बड़ा कारण अस्थि खनिज घनत्व और कैल्शियम की कमी होना भी है। इसीलिए इस शिविर में अत्याधुनिक बीएमडी मशीन से निशुल्क जांच की विशेष व्यवस्था की गई है।”

पंजीयन की सुविधा

शिविर में भाग लेने वाले इच्छुक नागरिक मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं तथा अपनी जांच के लिए निर्धारित समय प्राप्त कर सकते हैं ताकि भीड़ एवं असुविधा से बचा जा सके। डॉ. शर्मा ने अंचलवासियों से इस विशेष स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

Must Read