HomeBreaking Newsइस नवरात्र पर मड़वारानी जाने के रास्ते पर मुश्किलें, कीचड़ से सराबोर...

इस नवरात्र पर मड़वारानी जाने के रास्ते पर मुश्किलें, कीचड़ से सराबोर सड़क पार कर जाना होगा माता के दर्शन करने

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  क्या किसी देवी देवता के दर्शन करने के लिए भक्तों को अग्नि परीक्षा देनी पड़ेगी? निश्चित रूप से इस सवाल का जवाब नहीं में ही होगा । लेकिन कोरबा जिले के मड़वा रानी मंदिर पहुंचने वाले सैकड़ो श्रद्धालुओं को मुख्य मार्ग से जुड़ी दिक्कतों को देखते हुए कुछ ऐसा ही लग रहा है।

- Advertisement -

कोरबा जिले के करतला विकासखंड में स्थित मड़वारानी मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था है। नवरात्र पर लोग मनोकामना पूर्ति पर भुईया नापकर देवी के दरबार पहुचते हैं। वर्तमान में सड़क की दुर्दशा के कारण उनके सांमने परेशानी है। ऐसे में भक्तों के सामने दो विकल्प हैं कि वह बदहाली में आगे जाएं या फिर पैर पीछे खींचे। वर्तमान में जो समस्या है, एसे में उन्हें मड़वा रानी तक पहुंचने के लिए बेकार रास्ता पार करना पड़ रहा है। बारिश ने समस्या को और गहरा दिया है। पूरा मार्ग कीचड़ से लथपथ हो गया है। श्रद्धालु बताते हैं कि माता के दरबार में पहुँचने से पहले उन्हें सड़क पर गिरते-पड़ते, यहाँ तक कि कभी-कभी कीचड़ में लोटते हुए आगे बढ़ना पड़ता है। नवरात्र के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस रास्ते से होकर मंदिर तक पहुँचते हैं और यह स्थिति उनके लिए गंभीर असुविधा और स्वास्थ्य जोखिम भी पैदा कर रही है। याद रहे, नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान मंदिर का मार्ग मुख्य सड़क से हटाया गया था। किन्तु अब तक वैकल्पिक सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया। माँ मड़वारानी जिले के प्रमुख शक्ति स्थलों में से एक है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग का डामरीकरण कराया जाए, ताकि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को ऐसी कठिनाईयों से जूझना न पड़े।

Must Read