HomeBreaking Newsमुड़ापार पीएम आवास में नाग घुसा, जितेंद्र सारथी की टीम ने किया...

मुड़ापार पीएम आवास में नाग घुसा, जितेंद्र सारथी की टीम ने किया सफल रेस्क्यू

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कोरबा शहर के मुड़ापार पीएम आवास के बंद घर में अचानक नाग के घुस जाने से पड़ोसियों एवं आस पास के परिवार के सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई,जहरीले नाग को देखकर पड़ोसी लोग भयभीत हो गए और तुरंत इसकी सूचना घर मालिक अंशु को दी जिसके फौरन बाद वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी व उनकी टीम को दिया गया।

- Advertisement -

सूचना मिलते ही जितेंद्र सारथी एवं टीम मौके पर पहुँची फिर बंद घर के ताले को तोड़ा गया फिर सामने फन फैलाए बैठे नाग को देख कर लोगों के हाथ पैर फूल गए फिर सावधानीपूर्वक पूर्वक रेस्क्यु टीम के सदस्य राजू बर्मन एवं शुभम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर थैले में डाला तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस लिया, इसके बाद उसे जंगल में छोड़ा गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सके।

रेस्क्यू टीम ने घरवालों को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि बरसात व गर्मी के मौसम में सांप अक्सर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं। ऐसे में घबराने के बजाय तुरंत विशेषज्ञों या रेस्क्यु टीम को सूचना देना चाहिए।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Must Read