HomeBreaking Newsमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं का किया...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के द्वारा लगातार जिले के सामु.स्वा.केन्द्रों, प्रा.स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों सुदृढिकरण हेतु निरीक्षण किया जा रहा है। दिनांक 18.09.2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द पोंड़ी-उपरोड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर )कोरबी एवं सिरमिना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकारियों/कर्मचारियों का उपस्थिती रजिस्टर, ओ.पी.डी., आई.पी.डी, प्रसव कक्ष,पीएनसी कक्ष दवा वितरण कक्ष, दवा भंडार कक्ष पैथोलॉजी कक्ष, मरीजों के रसोईघर तथा वैक्सीनशन कक्ष का निरीक्षण किए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र पोड़ी उपरोड़ा में आभा आईडी जेनरेट नहीं करने पर निर्देश दिया कि मितानिनों को निर्देशित किया जावे कि वे हितग्राहियों को आभा आईडी के बारे में प्रोत्साहित करें और आभा आईडी बनवाने में सहयोग करे। उन्होने ओपीडी पर्ची के काउंटर स्लीप में नाम लिखने, ओपीडी रजिस्टर में फ्री तथा पेड मरीजों का अलग-अलग कॉलम बनाने के , लैब में बायोकेमेस्ट्री मशीन बन्द पाये जाने पर मेडिसिटी से संपर्ककर सुधरवाने, सभी लैब के उपकरण/सामग्री में मेडीसिटी का लेबल लगाने, विद्युत व्यवस्था, इनर्वटर की जानकारी देने , नेक्ट जेन के सभी माड्यूल पर कार्य करने , सभी विभागों में कम्प्यूटर पदान करने , भंडार की दवाईयो का निरीक्षण कर 03 महीने में कालातीत होने वाली दवाईयों की लिस्ट बनाने तथा समयपूर्व उपयोग करने, , मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने तथा उसका रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिये साथ ही बुखार के मरीज को पीएनसी वार्ड में रखने पर सामान्य वार्ड में रखने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर )कोरबी के निरीक्षण के दौरान लेब में सीबीसी मशीन बंद होने पर सुधार कराने, ओपीडी में आने वाले 0 से 40 वर्ष के सभी मरीजों का सिकल सेल साल्यूबिलिटी टेस्ट कर ऑनलाईन एण्ट्री करने, दवाईयो के औसत खपत के मान से गणना कर अतिरिक्त दवाईयॉ सीएचसी में भेजने, लैब में स्टॉक रजिस्टर, इंडेट रजिस्टर बनाने , लेबर रूम में सीपेज का सुधार करने तथा समस्त उपकरणों का ऑनलाईन एण्ट्री करने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

उन्होने अंत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर )सिरमिना कर निरीक्षण के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट के उचित निपटान, अस्पताल संचालन का समय निर्धारण शासन के समय अनुसार करने ,06 बिस्तर के अस्पताल को सीजीएमएससी के संपर्क कर आधिपत्य में लेने, लेबर वार्ड के पीछे दरवाजे से बरसात का पानी आने से बचाने के लिए गलियारे में दीवार बनाने , नए उपस्थिती पंजी व्यवस्थित तरीके से संधारित करने तथा दवाओं को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर )कोरबी के मेडिकल ऑफिसर के द्वारा उपस्थिती पंजी में हस्ताक्षर न करने पर नाराजगी जाहिर किए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा आधार बेस उपस्थिती अनिवार्य है, सभी चिकित्सालयों में नेक्स्ट जेन के समस्त माड्यूल के कार्य करने, चिकित्सालय की साफ-सफाई रखने, समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिये।

Must Read