छत्तीसगढ़/कोरबा :- पानी की आवक में कमी के चलते मिनीमाता बांगो बांध से शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे सभी गेट पूरी तरह बंद कर दिए गए। वर्तमान में बांध में 8,351 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की जा रही है। वहीं जलविद्युत संयंत्र की तीन इकाइयाँ पूरी क्षमता से संचालित हो रही हैं, जिसके माध्यम से 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
- Advertisement -
बांध से गेट बंद रहने के बावजूद डिस्चार्ज फिलहाल 9,000 क्यूसेक बना हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान जलस्तर 358.11 मीटर है, जबकि बांध का जलभराव स्तर 90.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कार्यपालन अभियंता मिनीमाता बांगो बांध संभाग क्रमांक-03, माचाडोली कोरबा ने इस संबंध में जानकारी दी।