HomeBreaking Newsमां सर्वमंगला के दरबार में नवरात्रि की गूंज, मनोकामना ज्योत जलाने विदेश...

मां सर्वमंगला के दरबार में नवरात्रि की गूंज, मनोकामना ज्योत जलाने विदेश से भी उमड़ते हैं श्रद्धालु 

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  आदिशक्ति मां जगदंबा की उपासना का महापर्व नवरात्रि 22 अक्टूबर से आरंभ होने जा रहा है। इस पावन पर्व को लेकर कोरबा जिले की प्रथम आराध्य देवी मां सर्वमंगला के दरबार में भक्ति और उत्साह का माहौल है। हरदेव नदी के तट पर स्थित लगभग 124 साल पुराने इस मंदिर में नवरात्रि पर विशेष तैयारियां जोरों पर हैं। भक्तों की अटूट आस्था का ही परिणाम है कि राज्य और देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु यहां मनोकामना ज्योत जलवाने पहुंचते हैं।

- Advertisement -

मां सर्वमंगला मंदिर में इस वर्ष नवरात्र के अवसर पर मनोकामना ज्योति कलश के लिए रसीद कटनी प्रारंभ हो चुकी है। मंदिर के पुजारी मयंक पांडे ने बताया कि अब तक तेल ज्योति कलश के लिए 3500 और घृत ज्योति कलश के लिए 4000 रसीदें कट चुकी हैं। इनमें से एक रसीद नीदरलैंड और एक अमेरिका से श्रद्धालुओं द्वारा कटवाई गई है।

भक्तों का विश्वास है कि मां सर्वमंगला के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। इसी आस्था के कारण प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के दौरान यहां करीब 10 हजार मनोकामना ज्योत प्रज्वलित की जाती हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन और पूजन के लिए दरबार में पहुंचते हैं और भक्ति का अद्भुत वातावरण बना रहता है।मां सर्वमंगला की नगरी कोरबा में इस बार भी नवरात्रि का पर्व भक्ति, श्रद्धा और विश्वास के साथ विशेष रूप से मनाया जाएगा

Must Read