भाजपा के विज्ञापनों में सिर्फ चुनिंदा चेहरे, कार्यकर्ताओं में भारी नाराज़गी, “सबका साथ सबका विकास” पर सवाल, कोरबा में पोस्टर पॉलिटिक्स से पार्टी में खींचतान
छत्तीसगढ़/कोरबा :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक लेने पहुंचने वाले हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण और सदस्यगण मौजूद रहेगें। बैठक से पहले शहर में भाजपा संगठन की ओर से बड़े-बड़े बैनर और अखबारों विज्ञापन लगाए गए, लेकिन इन बैनरों ने पार्टी के भीतर असंतोष की लहर पैदा कर दी है।
विज्ञापनों और पोस्टरों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा फोटो और उद्योग एवं आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन का फोटो प्रमुखता से लगाया गया है। इसके अलावा कुछ निर्वाचित प्रतिनिधियों और नेताओं के चित्र शामिल किए गए हैं। मगर आश्चर्यजनक बात यह है कि पार्टी को जमीन पर खड़ा करने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं का न तो नाम है और न ही तस्वीरें।
स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के हर कार्यक्रम में सिर्फ वही पुराने और मंत्री के इर्द-गिर्द घूमने वाले चेहरे सामने आ रहे हैं। जबकि रात-दिन पार्टी के लिए मेहनत करने वाले असली कार्यकर्ताओं को विज्ञापनों से गायब कर दिया गया है।
पार्टी कार्यकर्ताओं और शहरवासियों में चर्चा यह भी है कि इन विज्ञापनों के जरिए चुनिंदा लोग “वाहवाही लूटने” की कोशिश कर रहे हैं। पत्रकार बिरादरी ने भी इस पर नाराज़गी जताई है और सवाल उठाए हैं कि – क्या यही है भाजपा का सबका साथ, सबका विकास?
सबसे अहम बात यह कि मंत्री लखन लाल देवांगन के करीबी माने जाने वाले कुछ चेहरे लगातार पोस्टरों और विज्ञापनों में जगह पा रहे हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ये लोग मंत्री की आड़ में खुद को मंत्री जैसा दर्जा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और पूरे प्रदेश में राजनीतिक लाभ उठा रहे हैं।
यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में कोरबा जिले में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि जमीनी स्तर पर मेहनत करने वाले कार्यकर्ता उपेक्षित और आहत महसूस कर रहे हैं।