HomeBreaking Newsबांध का जलस्तर नियंत्रण हेतु बढ़ा गेटों का प्रवाह, हसदेव नदी में...

बांध का जलस्तर नियंत्रण हेतु बढ़ा गेटों का प्रवाह, हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा कुल 43,988 क्यूसेक पानी

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  मॉर्निंग ब्रेकिंग—लगातार बढ़ते पानी के प्रवाह के कारण बांध का जलस्तर 358.11 मीटर पर स्थिर हो गया है। जलस्तर को नियंत्रण में रखने के लिए आज सुबह 5:00 बजे अतिरिक्त दो गेट (गेट क्रमांक 03 और 09) खोले गए।

- Advertisement -

वर्तमान में गेट क्रमांक 5 व 6 को 1.50-1.50 मीटर, गेट क्रमांक 4 व 8 को 1-1 मीटर, गेट क्रमांक 3 व 9 को 0.50-0.50 मीटर तक खोला गया है। इन सभी गेटों से लगभग 34,988 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही हाइड्रेल पावर प्लांट के जरिए 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

इस प्रकार बांध से कुल 43,988 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

Must Read