HomeBreaking Newsपुलिस की सख्त कार्यवाही से नही बच पायेगें शराब का व्यापार करने...

पुलिस की सख्त कार्यवाही से नही बच पायेगें शराब का व्यापार करने वाले

अवैध शराब बिक्री पर थाना पाली पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही 04 आरोपियों के कब्जे से 76 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया, अवैध शराब बनाने एवं बेचने वाले में हडकंप

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 24.7.2025 को देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम हरनमूडी पोडी में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बेची जा रही है मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम हरनमूडी में अवैध शराब रेड कर आरोपीगण 01. कमला बाई सोरठे पति शिवराज सोरठे उम्र 52 साल साकिन टिकरीपारा हरनमूडी थाना पाली तथा हरीचंद्र यादव पिता बैशाखू यादव उम्र 50 साल साकिन टिकरीपारा हरनमूडी थाना पाली से कुल 33 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार ग्राम पोडी में अवैध शराब रेड कर आरोपीगण श्रीमति जानू बाई पति स्व. शिव कुमार यादव उम्र 33 साल साकिन पोडी कुम्हारपारा तथा साजन साहू ऊर्फ छोटू पिता तेरस राम साहू उम्र 28 साल साकिन सालिहाभांठा थाना पाली जिला कोरबा छ.ग. के कब्जे से कुल 42 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही किया गया। आरोपियों को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया।
ग्राम केराझरिया में अवैध शराब रेड कर आरोपीगण महिपाल यादव पिता दुलार यादव उम्र 60 साल साकिन केराझरिया थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.), पंचराम यादव पिता स्व. मुकुंद राम यादव उम्र 62 साल साकिन केराझरिया थाना पाली जिला-कोरबा (छ.ग.), दिनेश प्रसाद जायसवाल पिता कल्लूराम जायसवाल उम्र 41 साल साकिन केराझरिया थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) के कब्जे से कुल 39 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही किया गया। आरोपियों को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस द्वारा सख्त से सख्त दंडात्मक कार्यवाही किया जायेगा
शराब व अन्य नशा किसी परिवार ही नही बल्कि सम्पूर्ण अनेक अपराधों की शुरूवाती बीज है जो पूरे समाज को दूषित करता है। इस प्रकार की कार्य जो शराब व नशा का व्यापार करते है या पिलाते है, उन पर सख्त से सख्त दंडात्मक कार्यवाही किया जायेगा आप तत्काल पुलिस को सूचना देवें। ( पंकज ठाकुर एस.डी.ओ.पी. कटघोरा )

Must Read