HomeBreaking Newsदादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर, 100 लोगों ने...

दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर, 100 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

ब्रह्माकुमारी संस्था ने मनाया विश्व बंधुत्व दिवस, समाज सेवा को दिया नया आयाम

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर आज आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क, गेरवाघाट में विशाल रक्तदान शिविर एवं विश्व बंधुत्व दिवस का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीएमएचओ कोरबा डॉ. एस.एन. केसरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरण अधिकारी भ्राता परमेन्द्र पाण्डेय, नगर निगम पार्षद नरेन्द्र देवांगन, अशोक चावलानी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. केसरी ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है, इससे समाज में निःस्वार्थ सेवा की भावना को बढ़ावा मिलता है।”
पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने इसे “जीवन बचाने वाली महान सेवा” बताया, वहीं अशोक चावलानी ने कहा कि “किसी अज्ञात व्यक्ति को रक्तदान करना मानवता की सबसे ऊँची मिसाल है।”

कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की। युवा, महिलाएँ और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

दादी प्रकाशमणि जी के जीवन को याद करते हुए बताया गया कि उनका संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा और विश्व बंधुत्व की स्थापना को समर्पित रहा। संस्था समय-समय पर समाजहित में ऐसे आयोजन करती रही है।

अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और धन्यवाद ज्ञापन प्रदान किया गया। साथ ही ब्रह्मा भोजन का प्रसाद ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा कोरबा सेवाकेंद्र की संचालिका बी.के. रुक्मणि दीदी एवं बी.के. बिंदु दीदी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Must Read