छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए गर्व का क्षण तब आया जब कोरबा जिले के दिल्दार सिंह कंवर ने इतिहास रचते हुए प्रो पंजा लीग 2025 में चयनित होकर प्रदेश के पहले दिव्यांग खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।
05 अगस्त से 22 अगस्त तक अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र, ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देशभर की 6 टीमें आमने-सामने रहीं। दिल्दार सिंह ने हैदराबाद फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ के इस जांबाज खिलाड़ी की उपलब्धि ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है। दिल्दार सिंह की मेहनत और जज्बे ने यह साबित कर दिया है कि दिव्यांगता कभी भी किसी की सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकती। खेल प्रेमियों और आम जनमानस में उनके इस प्रदर्शन को लेकर हर्ष और गर्व का माहौल है।