छत्तीसगढ़/कोरबा :- दिनांक 17/08/2025 को पाली खंड के ग्राम कर्रापारा (अलगीडाँड़) और आज दिनाँक 18/8/25 दिन सोमवार को हरदी बाजार खड़ के बोईदा ग्राम पंचायत में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का संगठन विस्तार बैठक रखा गया था जिसमे ग्राम के साथ आस पास गाँव के युवा साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और संगठन से जुड़कर छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी, और छत्तीसगढ़ियावाद व छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने सभी ने अपनी भागीदारी निभाने की बात कही छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के रिति निति एवं कार्यो को जिला एवं खंड पदाधिकारियों ने बहुत अच्छे तरीके से विस्तार से बताया,
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी, जेसीपी जिला उपाध्यक्ष रविंद्र जगत, जेसीपी जिला संगठन मंत्री सुरेश पटेल, जेसीपी दीपका खड़ अध्यक्ष लाला साहू बैठक प्रभारी के रूप में अजय पटेल जी उपस्थित रहे वही पाली खंड की बैठक अंकित प्रजापति, संजय यादव, राहुल सोनी, की उपस्थिति में बैठक प्रभारी गौतम के दिशा निर्देश में सम्पन्न हुवा । आने वाले समय में बड़ी बड़ी बैठक छेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतो में रखे जाने की बात कही गयी ।