HomeBreaking Newsपति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को किया...

पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना बालकोनगर पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

- Advertisement -

दिनांक10/08/25 को घटना की सूचक प्रेमसाय मझवार पिता समारसाय मझवार, निवासी अजगरबहार मझवार मोहल्ला थाना बालकोनगर, जिला कोरबा (छ.ग.) की सूचना पर मृतिका लगनी बाई मझवार पति महेन्दर मझवार, उम्र 35 वर्ष, निवासी लक्ष्मणगढ़, थाना उदयपुर, जिला सरगुजा (छ.ग.) की संदिग्ध मृत्यु संबंधी मर्ग क्रमांक 91/2025 धारा 194 BNSS पंजीबद्ध कर मर्ग जांच प्रारंभ की गई।

मर्ग जांच के दौरान —

मर्ग इंटिमेशन, नक्शा पंचायतनामा, परिजनों/पंचान के कथन, एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अध्ययन-अवलोकन पर पाया गया कि मृतिका की मृत्यु, पारिवारिक विवाद के चलते उसके पति महेन्दर मझवार द्वारा दोनों हाथ से मृतिका के मुंह एवं नाक दबाने के कारण हुई है।

प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 512/2025 धारा 103(1) BNS एवं 187 BNSS पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपी के मेमोरेण्डम कथन एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर अपराध सिद्ध पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Must Read