मधुमेह जांच से लेकर असाध्य रोगों तक का निःशुल्क उपचार, विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे मार्गदर्शन
छत्तीसगढ़/कोरबा :- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत एक विशेष निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 15 अगस्त 2025, शुक्रवार को किया जा रहा है। यह आयोजन आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
शिविर का आयोजन पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय, महानदी निहारिका रोड, कोरबा में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। इस दौरान मधुमेह रक्त शर्करा जांच, स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सामान्य से लेकर असाध्य रोगों तक के लिए आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर और योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार निशुल्क उपलब्ध होंगे।
देश के ख्यातिलब्ध नाड़ीवैद्य करेंगे उपचार
शिविर में सेवाएं प्रदान करने वाले प्रमुख विशेषज्ञ—
डॉ. वागेश्वरी शर्मा — छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध नाड़ीवैद्या एवं आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञा, प्रशिक्षित (पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार)
डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा — अनुभवी नाड़ीवैद्य
पंडित शिव कुमार शर्मा — श्री शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य
डॉ. राजकुमार पटेल — पंचकर्म एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट, जो एक्यूप्रेशर प्वाइंट द्वारा उपचार करेंगे
शिविर की विशेषताएं
मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा जांच निःशुल्क
सभी प्रकार के रोगों का आयुर्वेदिक परामर्श एवं उपचार
रोगोपचार हेतु एक्यूप्रेशर प्वाइंट की निशुल्क जानकारी
लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार एवं योग-प्राणायाम पर व्यक्तिगत मार्गदर्शन
रोगियों को निःशुल्क औषधि एवं स्वास्थ्य पुस्तिका प्रदान
शिविर प्रभारी नेत्रनंदन साहू ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस विशेष चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। पंजीयन हेतु मो. 9826111738 पर संपर्क कर समय सुनिश्चित किया जा सकता है ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
















