छत्तीसगढ़/जांजगीर-चांपा :- छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान और संगठनात्मक एकजुटता का नया अध्याय शुक्रवार को जांजगीर-चांपा में रचा गया। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा आयोजित संगठन विस्तार बैठक में सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संगठन की विचारधारा से जुड़ते हुए सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जबकि कोरबा जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में संगठन के विस्तार और पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर जांजगीर-चांपा शहर के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई—
कुंजन केंवट – शहर संयोजक
अभिषेक राठौर – शहर अध्यक्ष
कुशाल साहू – शहर उपाध्यक्ष
सरोज यादव – शहर संगठन मंत्री
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने और छत्तीसगढ़िया अस्मिता को मजबूती देने का संकल्प लिया, कार्यक्रम का मुख्य संदेश रहा,जात-पात के करव बिदाई, छत्तीसगढ़िया भाई-भाई, जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी, यह आयोजन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के बढ़ते जनाधार और युवाओं में संगठन के प्रति गहरी आस्था का प्रमाण है।