HomeBreaking Newsजड़ी-बूटी दिवस पर औषधीय पौधों का होगा निःशुल्क वितरण

जड़ी-बूटी दिवस पर औषधीय पौधों का होगा निःशुल्क वितरण

आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस पर पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संवर्धन की पहल

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  आयुर्वेदिक परंपरा एवं प्राकृतिक चिकित्सा को प्रोत्साहित करते हुए जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर निःशुल्क औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम 4 अगस्त 2025, सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा में आयोजित किया गया है।

- Advertisement -

यह आयोजन आयुर्वेद मनीषी आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है, जिनका संपूर्ण जीवन आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा है।

कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से प्रशिक्षित नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा। साथ ही, वे इन पौधों की प्रयोग विधि, रोगानुसार उपयोग, अनुपान, गुण एवं लाभ की विस्तृत जानकारी भी देंगे, जिससे आमजन इन पौधों का अधिकतम स्वास्थ्य लाभ ले सकें।

डॉ. शर्मा ने अंचलवासियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन का लाभ उठाने एवं पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न केवल वैदिक जीवनशैली को बढ़ावा देना है, बल्कि लोगों को रसायनमुक्त प्राकृतिक उपचार की ओर प्रेरित करना भी है।

इस अवसर पर विविध प्रकार की औषधीय वनस्पतियाँ जैसे तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय, एलोवेरा, नीम आदि वितरित की जाएंगी।

Must Read