नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में ज़िलाधीश को सौंपा गया ज्ञापन, नगर की समस्याओं के निराकरण की माँग
छत्तीसगढ़/कोरबा :- बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद में लंबे समय से सामान्य सभा का आयोजन नहीं होने और नगर क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं के निराकरण की माँग को लेकर आज विपक्षी पार्षदों ने नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में ज़िलाधीश से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ज्ञापन में मुख्य रूप से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, जगह-जगह जलभराव, सड़क कटाव एवं विकास कार्यों में आ रही बाधाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्र समाधान की माँग की गई। विपक्षी पार्षदों का कहना है कि नागरिकों को इन समस्याओं के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने बताया कि “छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 54 के अंतर्गत प्रत्येक दो माह में एक बार सामान्य सभा का आयोजन अनिवार्य है, किंतु विगत कई महीनों से बैठक आयोजित नहीं की जा रही है, जिससे नगर के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।” उन्होंने ज़िलाधीश से सामान्य सभा के शीघ्र आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का निवेदन किया।
वहीं पार्षद राकेश अग्रवाल, राजकुमार मिश्रा और निक्कू कुकरेजा ने संयुक्त बयान में कहा कि “नगर क्षेत्र की लगभग 80% स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे रात्रिकालीन समय में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। बरसात में जलभराव और सड़क कटाव की समस्याएं विकराल रूप ले चुकी हैं, लेकिन पालिका प्रशासन मौन है।”
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पार्षद राकेश अग्रवाल, राजकुमार मिश्रा, निक्कू कुकरेजा, संदीप डहरिया, ओमप्रकाश कुमार, इंद्रजीत बींझवार, लालू साहू, आज़ाद ख़ान, जुनैद मेमन, धनंजय राठौर और बबलू मरवा उपस्थित रहे।