छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा आगामी 11 अगस्त 2025 को दीपका में एक भव्य प्रदेश स्तरीय भोजली रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकपरंपरा, वेशभूषा और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप से प्रस्तुत करेगी।
भोजली रैली दीपका कॉलोनी से प्रारंभ होकर प्रगतिनगर स्थित पुराने झाबर तालाब में भोजली विसर्जन के साथ संपन्न होगी। रैली में कर्मा, सुवा, पंथी, राउत नाचा, नवदुर्गा झांकी जैसे पारंपरिक लोकनृत्यों और सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
इस आयोजन की तैयारी के तहत 29 जुलाई नाग पंचमी के दिन दीपका के वैष्णोदेवी मंदिर एवं दिपेश्वरी मंदिर सहित जिले के विभिन्न स्थलों पर परंपरागत भोजली गीतों के साथ भोजली बोई गई।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने प्रदेश के समस्त छत्तीसगढ़िया समाज से जात-पात, राजनीति और भिन्न विचारधाराओं से ऊपर उठकर इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है। यह रैली छत्तीसगढ़ी मीत-मितान की परंपरा को सहेजने और हमारी गौरवशाली संस्कृति को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस रैली में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।