औद्योगिक व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को निर्देश : “पूर्ण इच्छाशक्ति व समन्वय से करें कार्य”
छत्तीसगढ़/कोरबा :- साकेत भवन सभाकक्ष में आज नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के तहत गठित सिटी लेवल मॉनिटरिंग एंड इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वायु गुणवत्ता सुधार और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। आयुक्त ने सभी विभागों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया कि वे समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर ठोस कार्रवाई करें।
आयुक्त श्री पांडेय ने कहा कि “वायु प्रदूषण वर्तमान समय की सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक है, विशेषकर औद्योगिक क्षेत्रों में। इस समस्या से निपटने के लिए हमें जन-जागरूकता के साथ-साथ कार्यों की पारदर्शी निगरानी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा।”
2019 से 2024 तक के कार्यों की समीक्षा
बैठक में NCAP फंड के तहत वर्ष 2019-20 से 2023-24 के बीच किए गए कार्यों की वित्तीय और भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। वहीं वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना पर भी गहन चर्चा हुई।
प्रमुख बिंदु जिन पर हुई चर्चा:
-
डंप साइट निर्माण
-
ऑक्सीजन जोन विकास
-
वृक्षारोपण और ग्रीन बेल्ट निर्माण
-
गार्बेज और C&D वेस्ट मैनेजमेंट
-
कोल ट्रांसपोर्टिंग और रोड डस्ट नियंत्रण
-
शहरी उद्यानों का निर्माण
प्रतिष्ठानों को मिले निर्देश
आयुक्त ने सभी सार्वजनिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया कि वे शासन द्वारा प्रदत्त गाइडलाइन के अनुरूप प्रत्येक माह NCAP से संबंधित जन-जागरूकता गतिविधियाँ संचालित करें और उसकी रिपोर्टिंग भी सुनिश्चित करें।
बैठक में शामिल रहे अधिकारीगण
बैठक में निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता श्री सुरेश बरुआ, पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी पी.एस. पांडेय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस.एन. जांगड़े, कार्यपालन अभियंता एन.के. नाथ, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, जिला उद्योग महाप्रबंधक टी.के. राठिया, खाद्य अधिकारी पूजा थेस, पीडब्ल्यूडी से एच.आर. रात्रे, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, एनसीएपी सलाहकार शशांक श्री सहित एनटीपीसी, एसईसीएल व अन्य प्रतिष्ठानों के अधिकारी उपस्थित रहे।