HomeBreaking Newsसुनिश्चित सफलता के लिए अपनी सारी ऊर्जा लक्ष्य पर केंद्रित करें —...

सुनिश्चित सफलता के लिए अपनी सारी ऊर्जा लक्ष्य पर केंद्रित करें — कंवर

“व्यापार में सफलता के लिए वैदिक ऊर्जा का मार्ग” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

छत्तीसगढ़/रायपुर :- छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह कंवर ने कहा कि सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यक्ति को अपनी संपूर्ण ऊर्जा लक्ष्य की दिशा में केंद्रित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रह्मांड में सर्वत्र ऊर्जा व्याप्त है और जब हम सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाकर नकारात्मकता को हटाते हैं, तो हम सफलता की ओर स्वाभाविक रूप से अग्रसर होते हैं।

- Advertisement -

वे शनिवार को भिलाई के सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित “व्यापार में सफलता के लिए वैदिक ऊर्जा का मार्ग विषयक कार्यशाला में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।

श्री कंवर ने वैदिक विज्ञान का उल्लेख करते हुए कहा कि हजारों वर्ष पूर्व महर्षि कणाद ने अणु-परमाणु सिद्धांत की स्थापना की थी। वैदिक ग्रंथों में वर्णित ऊर्जा के सिद्धांत आज भी वैज्ञानिक रूप से प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि हम जैसे ही कोई विचार करते हैं, वह ऊर्जा का एक रूप होता है। यदि उस ऊर्जा को दृढ़ संकल्प और सकारात्मक क्रियान्वयन के साथ लक्ष्य की दिशा में लगाया जाए, तो सफलता निश्चित है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सूर्य की ऊर्जा का रूपांतरण कर घरों को रोशन किया जा सकता है, वैसे ही मनुष्य अपनी मानसिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देकर अपने जीवन में प्रगति ला सकता है।

वेद और ऊर्जा का व्यापार से संबंध

कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित बिजनेस एवं एनर्जी गुरु श्री जयंत पांडेय ने बताया कि ज्योतिष, वास्तुशास्त्र, ध्यान एवं वैदिक परंपराएं व्यवसाय में आने वाली चुनौतियों का सामना करने और संभावनाओं को पहचानने में अत्यंत सहायक हो सकती हैं।

कार्यशाला में शिक्षाविद् श्री आई.पी. मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्याख्यान सत्र भी आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में पावर कंपनी के मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल, उद्योग जगत से जुड़े कई गणमान्य व्यापारीगण, एवं चेंबर के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Must Read