छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले में लगातार बारिश के चलते सांप निकलने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे जगरहा बस्ती स्थित एक पोल्ट्री फार्म में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां मौजूद लोगों ने दो मुर्गियां गायब पाई और दीवार के कोने में एक विशालकाय अजगर को कुंडली मारे बैठे देखा।
जानकारी मिलते ही वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम (नोवा नेचर) के प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी गई। उन्होंने तत्क्षण इसकी जानकारी डीएफओ कुमार निशांत को दी, जिनके निर्देश पर एसडीओ सूर्यकांत सोनी के मार्गदर्शन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
सारथी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि करीब 8 फीट लंबा भारतीय अजगर (Indian Rock Python) दीवार में फंसा हुआ है। प्रोटोकॉल और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उन्होंने पर्याप्त दूरी बनाकर सावधानीपूर्वक उसे थैले में सुरक्षित रूप से कैद किया।
जितेंद्र सारथी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को बताया कि यह अजगर जहरीला नहीं होता, लेकिन यह अपने शिकार को कुंडली मार कर दम घोट कर मार सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना सामने आए तो घबराएं नहीं और रेस्क्यू टीम को तुरंत सूचना दें। बिना प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा सांप को पकड़ने या छेड़ने का प्रयास खतरनाक हो सकता है।
रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और रेस्क्यू टीम, खासकर जितेंद्र सारथी का धन्यवाद किया।
जितेंद्र सारथी की अपील:
“अगर सांप खेत, बाड़ी, नाली या झाड़ियों में दिखे तो डरें नहीं। ऐसे मामलों में वह स्वयं ही अपने रास्ते चला जाता है। लेकिन जहां मानव जीवन को खतरा हो या कोई व्यक्ति उसे मारने का प्रयास कर रहा हो, वहां तुरंत हमें सूचना दें।”
📞 रेस्क्यू टीम, कोरबा – हेल्पलाइन नंबर: 8817534455, 7999622161