छत्तीसगढ़/कोरबा :- निहारिका क्षेत्र में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेत से ओवरलोड भरा एक टिप्पर अचानक अनियंत्रित हो गया। बताया जा रहा है कि टिप्पर के पिछले हिस्से का टायर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे वाहन लड़खड़ाते हुए सड़क किनारे चला गया। मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन संयोगवश कोई हताहत नहीं हुआ।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टिप्पर में जरूरत से कहीं अधिक रेत लदी हुई थी। जैसे ही वह निहारिका स्थित रवि स्वीट्स के आगे पहुंचा, पिछला टायर दबाव के चलते फट गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग दहशत में आ गए। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगाया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में रेत से भरे ओवरलोड वाहनों की आवाजाही आम बात हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है ताकि रिहायशी क्षेत्रों में इस तरह के खतरनाक वाहनों पर रोक लगाई जा सके।