HomeBreaking Newsजूली तिर्की कोरबा से हुई भारमुक्त, बिलाईगढ़-सरांगढ़ में मिली नई जिम्मेदारी

जूली तिर्की कोरबा से हुई भारमुक्त, बिलाईगढ़-सरांगढ़ में मिली नई जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जिला पंचायत कोरबा में पदस्थ सहायक संचालक जूली तिर्की का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। शासन द्वारा 27 नवंबर 2024 को जारी आदेश के अनुसार, जूली तिर्की को अब बिलाईगढ़-सरांगढ़ जिले में उप संचालक पंचायत के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

- Advertisement -

गौरतलब है कि जूली तिर्की कोरबा जिले में लंबे समय से सहायक संचालक के पद पर पदस्थ थीं। अगस्त 2024 में उन्हें जिला पंचायत कोरबा के सीईओ (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) का अस्थायी प्रभार भी दिया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान पंचायत संचालन व्यवस्था में अनुशासन और गति दोनों ही देखने को मिले।

2025 के पंचायत चुनावों के दौरान भी जूली तिर्की को सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में कोरबा में निर्वाचन प्रक्रिया में प्रशासनिक भूमिका निभाने हेतु तैनात किया गया था। हालांकि वह स्थायी रूप से कोरबा में सहायक संचालक पद पर पुनः पदस्थ नहीं की गईं।

अब उन्हें बिलाईगढ़-सरांगढ़ में उप संचालक के रूप में स्थायी रूप से पदस्थ किया गया है और कोरबा से औपचारिक रूप से भारमुक्त कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह स्थानांतरण शासन के प्रशासनिक संतुलन और अनुभव आधारित पदस्थापना नीति के तहत किया गया है।

इस नई तैनाती से अपेक्षा की जा रही है कि जूली तिर्की अपने प्रशासनिक अनुभव से बिलाईगढ़-सरांगढ़ जिले के पंचायत कार्यों को नई दिशा देंगी

Must Read