कोरबा जिले में नदी-नाले उफान पर, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जल भराव से लोग परेशान
छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कोरबा शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक, हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। नदियां और नाले उफान पर हैं, जिसके चलते शहरी बस्तियों के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीण इलाकों में भी घरों और खेतों में पानी घुस गया है।
शहर की बस्तियों में जलभराव, घरों में घुसा गंदा पानी
नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 9 सीतामढ़ी, न्यू अमरेया पारा, मुड़ापार, चिमनी भट्टा, बरमपुर, दादर और सीतामणी जैसे क्षेत्रों में नालियों का गंदा पानी घरों में भर गया है। कई जगह लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं। स्थिति गंभीर बनी हुई है और नगर निगम की ओर से कोई तत्काल राहत नहीं पहुंच पाई है।
ग्रामीण अंचलों में भी पानी ने दी दस्तक, खेतों में भर गया पानी
कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों – लाफा, पोंडी उपरोड़ा, कोसगई, कन्हारी, जटगा, रामपुर, कर्राबेल, दर्री के आसपास के गांवों में बहने वाले नदी-नाले पूरी तरह उफान पर हैं। कन्हारी और दर्री क्षेत्र में कई ग्रामीणों के खेत जलमग्न हो गए हैं। कई कच्चे मकानों में पानी भर गया है जिससे ग्रामीणों को रात में अपने घर छोड़ने पड़े।
खारून, हसदेव, बेलगड़ी नाले जैसे जल स्रोतों के किनारे बसे गांवों में खतरा बढ़ गया है। कुछ स्थानों पर प्रशासन ने चेतावनी जारी कर लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
कुसमुंडा मार्ग पर जल भराव से जाम, राखड़ पाटने से बिगड़े हालात
कोरबा से कुसमुंडा मार्ग पर इमली छापर के पास भारी जलभराव के कारण सड़क तालाब बन गई है। वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुचेना के पास एनटीपीसी द्वारा राखड़ पाटने का कार्य जारी है, जिससे मार्ग पूरी तरह जाम हो गया है और दीपका-गेवरा से कोरबा आने-जाने वालों का संपर्क टूट गया है।
गौरवपथ में सड़क बनी मौत का रास्ता
दीपका नगर के गौरवपथ क्षेत्र की सड़क भारी बारिश और लापरवाही के चलते अब जानलेवा बन चुकी है। लंबे समय से मरम्मत का इंतजार कर रही यह सड़क जलभराव और गड्ढों से भर गई है।
बालको नगर की निचली बस्तियों में भी पानी घुसा
बालको नगर के वार्ड 45 में निचली बस्तियों तक बेलगड़ी नाले का पानी पहुंच गया है। नाले के किनारे बसे मकानों में पानी घुसने से लोग घर छोड़ने पर मजबूर हैं। स्थिति गंभीर बनी हुई है और खतरा अभी टला नहीं है।
जल्द राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वर्षा की गति यही रही तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।