HomeBreaking Newsलाफा पंचायत की मुख्यमंत्री से शिकायत, 7.33 लाख का बिना प्रस्ताव आहरण,...

लाफा पंचायत की मुख्यमंत्री से शिकायत, 7.33 लाख का बिना प्रस्ताव आहरण, सरपंच, कम्प्यूटर आपरेटर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर गम्भीर आरोप

छत्तीसगढ़/कोरबा-पाली :-  ग्राम पंचायत लाफा जनपद पंचायत पाली के ग्रामीण, पंच, उपसरपंच ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। आरोप है कि सरपंच श्रीमती संगीता सिंह तंवर ने ग्राम पंचायत में बिना पंचों के प्रस्ताव व सचिव के बिना जानकारी के अकेले सरपंच द्वारा जनपद पंचायत पाली के कम्प्यूटर आपरेटर श्रीमती काजल मानिकपुरी व भूपेन्द्र सोनवानी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ मिलकर 7 लाख 33 हजार रूपये का आहरण किया है। इसकी लिखित शिकायत ग्राम पंचायत लाफा के सचिव दूजे कुमार सिन्दे द्वारा दिनांक 06/03/2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली में एवं दिनांक 03/04/2024 को थाना पाली में थाना प्रभारी के पास किया गया पर आज पर्यन्त कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उल्टे सरपंच ने शिकायतकर्तागण के खिलाफ झूठी शिकायत अजाक थाना कोरबा में की है।
इसके बाद दूसरी शिकायत ग्रामवासी एवं पंच, उपसरपंच द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विहित प्राधिकारी अनुविभाग पाली में दिनांक 18/06/2024 को किया गया। जांच अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली एवं अभिषेक श्रीवास (सहायक लेखा अधिकारी), गीता सिंह नेटी (करारोपण अधिकारी), मोहपाल सिंह कंवर (तकनीकी सहायक) को बनाया गया। उनके द्वारा जांच में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया है। उसके बाद सुश्री रूचि शार्दुल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत लाफा के सरपंच, सचिव एवं पंचगण को प्रत्यक्ष बयान लेने से स्पष्ट हो जायेगा कि सही कौन है। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निवेदन को सुना गया और दिनांक 22/08/2024 को बयान लिया गया जिससे स्पष्ट पता चल गया कि अकेले सरपंच द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर के साथ मिलकर 7 लाख 33 हजार रूपये का गबन किया गया है और सरपंच को बोला गया कि आपका अवसर समाप्त किया जाता है जिसकी छायाप्रति संलग्न है। उसके बाद अनुविभागीय अधिकारी रूचि शार्दुल का ट्रांसफर हो गया। फिर उसके बाद उनके स्थान पर नई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीमा पात्रे आई। नई अनुविभागीय अधिकारी सीमा पात्रे द्वारा जांच फाईल का अवलोकन किया गया और जबरन नई जांच टीम का गठन किया गया। जिस नई जांच टीम में तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पाली, अभिषेक श्रीवास (सहायक लेखा अधिकारी), आर.ई.एस एसडीओ को नियुक्त किया गया। लाफा के भारत भवन में जांच में सही पाया गया लेकिन प्रतिवेदन गलत प्रस्तुत किया गया।

- Advertisement -

Must Read