HomeBreaking Newsवरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने जनसंघ व भाजपा के वरिष्ठ...

वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने जनसंघ व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात

छत्तीसगढ़/कोरबा :- भाजपा व सनसंघ के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने दिल्ली प्रवास मे जनसंघीय भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी जी से सौजन्य मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य व हाल-चाल जाना और उनके दीर्घायु की कामना की। डॉ मुरली मनोहर जोशी 93 साल के हैं, वहीं ननकी राम कंवर 87 साल के जनसंघ के जमाने के भाजपा से जुड़े दोनों वरिष्ठ नेता के रूप में शुमार हैं। ननकी राम कंवर देश में चौथे नंबर पर वरिष्ठतम भाजपाइयों की सूची में आते हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार लाने में ननकी राम कंवर के द्वारा उठाए गए भ्रष्टाचार का मुद्दा अहम मुद्दा रहा है इसके कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार बन पाई है। ननकी राम कंवर ने बताया कि अभी वर्तमान में हम दिल्ली में हैं राष्ट्रीय नेताओं से छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय से चल रही भ्रष्टाचार आज भी चालू है भ्रष्टाचार करने का तरीका बदल गया है इस विषय को लेकर कुछ दस्तावेजी साक्ष्य के रूप में प्रमाणित भ्रष्टाचार के दस्तावेजों के साथ केंद्रीय मंत्रियों सहित ईडी व सीबीआई को पत्र सौपा गया है। जिसमें जिला खनिज संस्थान न्यास में चल रहे भ्रष्टाचार व छत्तीसगढ़ प्रदेश का दवाई खरीदी में हुए भ्रष्टाचार का मामला सहित अन्य मामलों का दस्तावेजी साक्ष्य सौपा गया है । केंद्रीय मंत्रियों से मिले आश्वासन के बाद उम्मीद है कि बहुत जल्द छत्तीसगढ़ प्रदेश में पुन: बड़ी कार्यवाही होने की संभावना दिख रही है।

Must Read