छत्तीसगढ़/कोरबा-गेवरा :- साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL), गेवरा क्षेत्र ने भिलाई बाजार के परियोजना प्रभावित परिवारों (PAP) के 40 बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए बस सेवा प्रदान की है। इस बहुप्रतीक्षित सेवा का शुभारंभ श्री अजय बेहरा, महाप्रबंधक (कार्मिक), गेवरा क्षेत्र एवं श्री एन.के. साहू, महाप्रबंधक (भूमि एवं राजस्व), गेवरा क्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 
यह पहल राज्य सरकार के प्रति SECL गेवरा क्षेत्र द्वारा किए गए एक लंबे समय से लंबित वादे को पूरा करती है। इस सेवा को साकार करने में श्री एस.के. मोहंती, महाप्रबंधक, गेवरा क्षेत्र के प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
इस बस सेवा का उद्देश्य परियोजना प्रभावित परिवारों के बच्चों की शिक्षा में सहायता करना और उनके परिवारों के साथ SECL गेवरा क्षेत्र के संबंधों को मजबूत बनाना है। यह सेवा बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगी और उनकी शिक्षा यात्रा को सुगम बनाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की और इसे समुदाय के साथ सद्भाव और सहयोग के निर्माण के लिए एक सकारात्मक पहल बताया। SECL गेवरा क्षेत्र इस प्रकार की सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
SECL गेवरा ने भिलाई बाजार परियोजना प्रभावित परिवारों के 40 बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए बस सेवा प्रदान की, प्रभावितों में खुशी का माहौल
















