HomeBreaking NewsSECL गेवरा ने सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल कर दिया...

SECL गेवरा ने सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल कर दिया संदेश

छत्तीसगढ़/कोरबा :- एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में आज दिनांक 14.11.24 को तीन माह लंबे सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत एक भव्य सतर्कता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली डीएवी पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर उर्जानगर कॉलोनी के समस्त क्षेत्र में आयोजित की गई। इस रैली में लगभग 300 स्कूली बच्चों के साथ-साथ गेवरा क्षेत्र के 100 अधिकारी और कर्मचारी भी सम्मिलित हुए।         

- Advertisement -

रैली की अध्यक्षता गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एस.के. मोहंती ने की। रैली का उद्देश्य क्षेत्र के निवासियों और कर्मचारियों के बीच सतर्कता और पारदर्शिता के महत्व को उजागर करना और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाना था।       

रैली के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने सतर्कता और ईमानदारी के संदेशों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम ने कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को एक सकारात्मक संदेश दिया, जिसमें समाज और कार्यस्थल में नैतिकता और सत्यनिष्ठा के महत्व पर बल दिया गया।

रैली का समापन उर्जानगर कॉलोनी में हुआ, जहाँ उपस्थित सभी ने सतर्कता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और समाज में इसे बढ़ावा देने की शपथ ली।

Must Read