HomeBreaking Newsकोल इंडिया की गाइडलाइन के बाद रुंगटा कंपनी ने सबसे पहले बांटे...

कोल इंडिया की गाइडलाइन के बाद रुंगटा कंपनी ने सबसे पहले बांटे कर्मचारियों को दीपावली बोनस, प्राइवेट कर्मियों में खुशी की लहर

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले की गेवरा माइंस में कोल इंडिया के अधीनस्थ कार्यरत प्राइवेट कंपनी कंपनी रुंगटा ग्रुप के कर्मचारियों में दीपावली के पहले उत्साह का माहौल देखने को मिला
क्योंकि कोल इंडिया द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार पहली बार प्राइवेट कर्मचारियों को बोनस का भुगतान देने के आदेश जारी हुए हैं
जिसमें वीएफपीएल और एसआईपीएल कंपनी रुंगटा ग्रुप द्वारा कोल इंडिया की गाइडलाइन जारी होते ही सर्वप्रथम अपने कर्मचारियों को उनके खातों में बोनस की राशि वितरण की गई है कंपनी के कर्मचारियों में दीपावली के पहले पहली बार मिले बोनस से दिवाली की खुशी दोगुनी हो गई है
कंपनी के जी एम ऑपरेशन सुरेंद्र प्रसाद राठौर ने बताया कि कोल इंडिया की गाइडलाइन अनुसार कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को 8.3% का बोनस भुगतान दीपावली के पहले कर दिया गया है ताकि कंपनी के कर्मचारी दीपावली पर्व को खुशियों के साथ मनाएं कंपनी में कार्यरत वर्ष 2023- 24 के नियमित कर्मचारियों को उनके कैटेगरी अनुसार 8.3 परसेंट का बोनस भुगतान उनके खातों में कर दिया गया है सुरेंद्र प्रसाद राठौर नया भी बताया कि कंपनी हमेशा अपने कर्मचारियों के हित में कार्य करने हेतु तत्पर रहती है इसलिए जैसे ही कोल इंडिया के गाइडलाइन आया सबसे पहले रुंगटा ग्रुप में अपने कर्मचारियों को बोनस रति का भुगतान किया है ताकि उनके कंपनी के परिवार स्वरूप कर्मचारी दीपावली त्यौहार को खुशियों के साथ बना सके

Must Read