HomeBreaking Newsदेर रात हुई गाड़ी की आगजनी में अपराध पंजीबद्ध

देर रात हुई गाड़ी की आगजनी में अपराध पंजीबद्ध

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा जेल, जिला बदर की भी की जा रही कार्यवाही

छत्तीसगढ़/कोरबा :- दिनांक 29/10/24 मंगलवार धनतेरस की रात लगभग 1:30 बजे दर्री रोड स्थित अविनाश प्रिंटर्स एवं स्टेशनरी के संचालक हेमंत अग्रवाल की चार पहिया वाहन को जला दिया गया। जिसमे पुलिस के द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 639/24 धारा 326 (एफ) भारतीय न्याय संहिता कायम कर एवं 640/24 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता कायम कर आरोपी चंदन गोंड पिता श्यामलाल गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी रामसागर पारा को अभिरक्षा में लिया गया जिसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया । इसमें पृथक से जिला बदर की भी कार्यवाही आरोपी के विरुद्ध की जाएगी।

Must Read