HomeBreaking Newsखनिज विभाग ने अवैध उत्खनन पर लगी 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर...

खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन पर लगी 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर किया जप्त 

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  जिले में खनिज विभाग ने अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए विशेष टीमों का गठन किया, जो अवैध उत्खनन और परिवहन में लिप्त वाहनों को जप्त करने का कार्य कर रही है। इसी तारतम में कुसमुंडा क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 जेसीबी मशीन और 2 ट्रैक्टर को जप्त किया है। ये वाहन मिट्टी, मुरम और मलबे के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे हुए थे। जप्त किए गए सभी वाहन कूसमुंडा थाना में खड़े कराए गए हैं, जहां उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खनिज विभाग का कहना है कि अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध उत्खनन या परिवहन की जानकारी तुरंत खनिज विभाग या स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय रहते इन गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

- Advertisement -

 

Must Read