HomeBreaking Newsमानिकपुर एसईसीएल खदान के निमार्णाधीन ब्रीज में चोरी करने वाले 6 आरोपी...

मानिकपुर एसईसीएल खदान के निमार्णाधीन ब्रीज में चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

दोनो खरीददार पर पूर्व में चोरी व आबकारी एक्ट का मामला है दर्ज

 छत्तीसगढ़/कोरबा :- इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रमोद पवार पिता दयाराम पवार उम्र 33 वर्ष सा० करेला थाना बरही जिला कटनी म०प्र० हा०मु० मानिकपुर डीपरापारा कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया यह M/S. PD MAHESHWARI BILASPUR में बतौर अभियंता काम है इसका कम्पनी का काम मानिकपुर एसईसीएल माईनस के अंदर निर्माणाधीन ब्रीज का काम चल रहा है जिसका देखरेख यह स्वयं करता है, उक्त निर्माणाधीन ब्रीज के पास दिनांक 4.10.2024 के रात 01.00 बजे से 02.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 32 एम०एम० का पुराना इस्तेमाली सरिया वजनी करीबन 1.744 टन कीमती करीबन 35,000 रूपये लगभग को चोरी कर ले गया है का रिपोर्ट दर्ज कराया है जो प्रार्थी का आवेदन पत्र में प्रथम दृष्टया धारा सदर का अपराध घटित होना पाये जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

- Advertisement -

प्रकरण की गम्भीरता पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे),  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा (रा०पु०से०) एवं  नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का (रा०पु० से०) को अवगत कराया, प्राप्त निर्देश के विवेचना कार्यवाही कर आरोपी की पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया, मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार आरोपीयान बुधवार रोहिदास, संतराम रोहिदास, संदीप यादव, दिलावर दिवाकर, राज कुमार जाटवर, विक्की राज जांगड़े को पृथक-पृथक हिरासत में लिया जाकर पूछताछ किया गया है जो पहले तो पुलिस टीम को गुमराह करते रहे जिनको मनोवैज्ञानिक तारिके से पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को अपराध करना स्वीकार किये तथा उक्त चोरी के सामान को पप्पु उर्फ आदित्य राज जांगड़े व गोपाल गुज्जर के पास बेचना बताये है कि विवेचना क्रम में खरीददार आरोपी को हिरासत में लिया जाकर प्रकरण में चोरी का मशरूका लोहे का 32 एम०एम० का रॉड को विधिवत् बरामद किया जाकर आरोपीयान को धारा सदर विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक एम०बी० पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में, सउनि अमर जायसवाल, आर० प्रदीप राठौर, संजय रात्रे, संजय सिंह एवं अन्य स्टाफ के द्वारा की गयी कार्यवाही।

Must Read