छत्तीसगढ़/कोरबा :- आज कलेक्टर जनदर्शन में एसीबी कंपनी की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे शिकायत पत्र में बताया गया है कि आर्यन कोल बेनीफिकेशन प्रा.लि. चाकाबुडा (दीपका) के द्वारा खोलार नाला में केमिकल युक्त कोयला पानी एवं राखड़ को बहाया जा रहा है, जिसे प्रवाहित ग्राम कोरई, पुरेना, मडवाढोडा, गंगानगर, अवधनगर, दादरपारा, रोहिना, कुचेना, एवं भैरोताल के लोगों को निस्तार- पेय-जल, नहाने धोने, के साथ-साथ पशु-पक्षी, एवं अन्य जीव को भी दिक्कत आ रहा है और कई तरह की गंभीर बीमारियों से जुझना पड रहा है।
- Advertisement -
ग्रामीणों ने कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा है कि एस.सी.बी. कंपनी के केमिकल युक्त कोयला पानी एवं राखड़ को खोलार नाला में बहाने से बंद कराने एवं संबंधित अधिकारियों की खिलाप उचित कार्यावाही कराने की कृपा करें।