HomeBreaking Newsपाली क्षेत्र में विचरण कर रहे दंतैल हाथी ने ली एक व्यक्ति...

पाली क्षेत्र में विचरण कर रहे दंतैल हाथी ने ली एक व्यक्ति की जान, क्षेत्र में दहशत का माहौल

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पाली उप वन क्षेत्र के जंगलों में 4 दिन से विचरण कर रहे एक दंतैल हाथी ने दहशत मचा रखी है। दंतैल ने मवेशी के बाद देर रात एक ग्रामीण को भी मार डाला।वन अमले की नाकामी से ग्रामीणों में भय एवं आक्रोश व्याप्त है।

- Advertisement -

पाली के निकट मुड़ाभाटा (मादन ) में हाथी ने कल सुबह बैल की जान ले ली तो रात में इंसान की जान। बुधवार रात करीब 9:30 बजे ठाड़पखना (हाथी बाड़ी) निवासी मेवा राम धनुहार पिता जगत राम धनुहार 60 वर्ष को सामना होने पर हाथी ने पटक- पटक कर मार डाला। दो घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यह हाथी किसानों के खेतों में लगे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है।बताया जा रहा है कि हाथी ने डोंगानाला , गणेशपुर ,मुनगाडीह एवं पोटापानी गांव में जमकर तबाही मचाई है।

वन अमला नाकाम जा रही ग्रामीणों की जान

हाथियों को आबादी क्षेत्रों से दूर रखने उनके मूवमेंट की सही जानकारी जुटाकर ग्रामीणों को सचेत करने में वन अमला नाकाम रहा है । वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की विफलता की वजह से भोले भाले ग्रामीणों की असमय जान जा रही है ।यही हाल रहा तो हाथी को ट्रेंकुलाईज करने की भी मांग उठने लगेगी। पिछले एक माह के भीतर हाथी के हमले से 4 ग्रामीण जान गंवा चुके हैं। साथ ही फसल मकानों की क्षति से ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गई है।

Must Read