छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिला के बागों थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम गुरसिया के पचोरा स्थिति एक ठेकेदार की साइड में बीती रात्रि दो पिकप में 8~10 अज्ञात लोग पहुंच कर साइड में मौजूद 2 चौकीदार को कट्टा दिखा पहले बंधक बनाया और फिर साइड में पड़े स्टरिंग प्लेट और लोहे के अन्य स्ट्रेक्चर दो पिकप में भर कर फरार हो गए,जाते जाते चौकीदार का मोबाइल और उनके पास से नगदी 25 हजार रुपए लूट लिए.
जिले में इस प्रकार की वारदात पहली बार घटित हुई है।
जानकारी के अनुसार कोरबा के ठेकेदार का निर्माण कार्य ग्राम गुरसिया के समीप चल रहा है। पचौरा साइड में निर्माण सामग्री की रखवाली के लिए दो चौकीदार भी मौजूद थे बीती रात करीब साढ़े बारह बजे दो पिकप लेकर 8 से 10 लोग वहां पहुंचे और कट्टा दिखा कर चौकीदार को धमकाया चमकाया और उनके पास रखे नगद करीब 25 हजार रू और उनका मोबाइल लूट लिया और दोनो को एक कमरे में बंद कर साइड में रखे लोहे के वजनी स्टरिंग प्लेट सहित निर्माण सामग्री दोनो पिकप में भर कर फरार हो गए.बताया जाता है की करीब पांच लाख की निर्माण सामग्री,25 हजार रू नगद व मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। सुबह वारदात की जानकारी ठेकेदार को चौकीदार ने दी है. बागो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है