HomeBreaking Newsपहली बारिश में ही कोरबा शहर की सड़कों में हुए भ्रष्टाचार की...

पहली बारिश में ही कोरबा शहर की सड़कों में हुए भ्रष्टाचार की खुली पोल, निगम का बजट खपाने कुछ माह पहले सजाई गई सड़कों का उतरा मेकअप, श्रम मंत्री ने कहा निर्माण एजेंसी होगी ब्लैकलिस्टेड

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा नगर निगम क्षेत्र की सड़कों पर हर साल कई करोड़ की राशि खर्च कर मेंटेनेंस के चक्कर में भ्रष्टाचार की परत चढ़ाई जाती है लेकिन कमीशन खोरी के चक्कर में मेंटेनेंस की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है इस साल भी यही हाल हुआ बरसात के पहले कई करोड़ रुपए खर्च कर सड़कों की मरम्मत की गई,

- Advertisement -

डामर लगी जीरा गिट्टी बिछाकर कुछ माह पहले शहर की सड़कों की मरम्मत करते हुए मेकअप किया गया था संभवत आनन फानन में निगम का बजट खपाने और भ्रष्टाचार करने बनी हुई सड़क पर पुनः मरम्मत किया गया था, लेकिन पहली बारिश में ही सड़कों में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई और सड़कों पर लगाया गया मेकअप उतर गया, पहली बारिश में ही सड़कों ने गिट्टी बाहर फेंक दी है और सड़कों में धूल के गुब्बारे नज़र आने लगे हैं जो कि शहर में प्रदूषण और दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं,

मामले में प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन में कड़े तेवर दिखाये और कहा है कि शहर की सभी सड़कों के निर्माण से संबंधित जांच होगी और जिम्मेदार एजेंसियों पर कार्यवाही होगी गुणवत्ताहीन कार्य कर शासकीय पैसों का दुरुपयोग करने वाली निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा ।       

Must Read