HomeBreaking Newsजमीन कब्जा करने अवैध रूप से फेंकी गई राख पानी गिरने के...

जमीन कब्जा करने अवैध रूप से फेंकी गई राख पानी गिरने के बाद दलदली हुई जिसमें कई गाय फंसी, गौ सेवकों ने जेसीबी के माध्यम रेस्क्यू कर निकाला

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  नगर निगम के वार्ड क्रमांक 53 गेरवाघाट नदी किनारे जमीन कब्जा करने की नीयत से अवैध रूप से राखड़ डंप किया जा रहा है। राख को खुले में फेंक दिया गया हैं, जो बारिश होने से दलदल का रूप ले रहा है, जिसमें मवेशी फंस जा रहे हैं। अब तक इस राख के दलदल में पांच से सात मवेशी फंस चुके हैं, जिनको बहुत मशक्कत के बाद निकाला गया है। बीती रात्रि दो गौ पुन: दलदल में बुरी तरीके से फांसी हुई थी। जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत वहां सेवा मित्र की टीम रवाना हुई। जब सेवा मित्र वहां पहुंचे और गौ माता निकालने की कोशिश की इस दौरान वहां पर सेवा मित्र भी फंस गएद्य इतना ज्यादा राखड़ का दलदल था कि मदद के लिए पहुंचे लोग भी दलदल में फंस जा रहे थेद्य काफी मशक्कत के बाद जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से सेवा मित्र कृष्णा, राहुल, प्रकाश, प्रदीप, संदीप और वहां के लोगों साथ मिलकर अक्षत शर्मा खुद दलदल में उतरे। इस प्रयास से गौ माता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

- Advertisement -

Must Read