छत्तीसगढ़/कोरबा :- जल जीवन मिशन में लगातार गड़बड़ियों की शिकायत सामने आ रही है पूर्व में जहां कटघोरा की एक ही एजेंसी ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स को लगभग 33 करोड़ रुपए कार्य देकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आ चुका है, वही मिशन संचालक ने ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स को जल जीवन मिशन के कार्य में अत्यंत धीमी रफ्तार एवं अमानक स्तर के कार्यों के संपादन पर नोटिस देकर जवाब तलब किया था, बावजूद इसके जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता नहीं आ पा रही है ।
वहीं अब कोरबा जिले के ग्राम पंचायत फुलझर में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है जहां जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन देकर घर-घर पानी पहुंचाने की सरकार की योजना में पीएचई विभाग भ्रष्टाचार कर रहा है, ग्राम फुलझर में PHE विभाग के काबिल ठेकेदार दिखाने के लिए घर-घर नल कनेक्शन का स्ट्रक्चर बनाकर नल कनेक्शन लगा दिया लेकिन उसे नल कनेक्शन में पानी सप्लाई नहीं शुरू हुई, पड़ताल में पता चला ग्रामीणों ने बताया कि नल तो लगा दिया गया है लेकिन पानी सप्लाई के लिए पाइप नहीं बिछाया गया है केवल विभाग के द्वारा खानापूर्ति किया गया है ग्रामीण नल से पानी निकालने का इंतजार कर रहे हैं, एक बार फिर पीएचई विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से संबंधित ठेकेदार द्वारा फिर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन मे पलीता लगाया जा रहा है ।