HomeBreaking Newsराखड़ परिवहन में नियमों का हो पालन, एसडीएम कोरबा ने ली ट्रांसपोर्टर्स की...

राखड़ परिवहन में नियमों का हो पालन, एसडीएम कोरबा ने ली ट्रांसपोर्टर्स की बैठक, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्यवाही

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा श्री श्रीकांत वर्मा ने राखड़ परिवहन करने में लगे ट्रांसपोर्टर्स की बैठक लेकर उन्हें नियमानुसार राखड़ परिवहन करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी श्री शशिकांत कुर्रे, तहसीलदार श्री मनीष देव साहू, पर्यावरण विभाग के अधिकारी, संयंत्रों के अधिकारी सहित ट्रांसपोर्टर्स उपस्थित थे।
एसडीएम श्री वर्मा ने उपस्थित सभी संयंत्रों के अधिकारी एवं ट्रांसपोर्टर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि राखड़ परिवहन में लगे सभी वाहनों में अनिवार्य रूप से नियमों का पालन सुनिश्चित हो और संयंत्रों के अधिकारी फील्ड पर गंभीरता से निगरानी करें। उन्होंने कहा कि वाहनों से राखड़ परिवहन के दौरान पूरी तरह से तारपोलिन से अच्छे से ढंके होने चाहिए एवं राखड़ का डंपिंग निर्धारित स्थानों पर ही किया जाए। किसी भी स्थिति में खुले स्थानों, नदी नालों के किनारे में या अन्य स्थानों में राख की डंपिंग नहीं होनी चाहिए। तत्कालीक लाभ या समय बचाने हेतु वाहन चालकों द्वारा कहीं भी राखड़ की डंपिंग नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सभी ट्रांसपोर्टर्स को निर्धारित डंपिंग स्थानों एवं परिवहन मार्गाे का रूट चार्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा। साथ ही राखड़ परिवहन में लगे वाहनों द्वारा नियमों के उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने की बात कही।

Must Read