छत्तीसगढ़/कोरबा :- नगर पालिका निगम के द्वारा भले ही विभिन्न सड़कों पर मवेशी मुक्त सड़क के बोर्ड लगा दिए गए हैं लेकिन वास्तविकता से इसका कोई सरोकार नहीं है। हर कहीं मवेशियों की उपस्थिति बनी हुई है आज सुबह मुड़ापार क्षेत्र में सांड के द्वारा एक महिला पर हमला कर दिया गया। पीड़िता को अपोलो रेफर किया गया है, जहां महिला का इलाज चल रहा है । मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पालिका निगम के वार्ड संख्या 26 मुड़ापार में आज सुबह यह घटना हुई। बताया गया की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की पूर्व कर्मचारी चंदाबाई उसर वर्षा घर का कचरा फेंकने के लिए बाहर निकली हुई थी।। इस दौरान यहां पर विचरण कर रहे सांड ने उसे पर हमला कर दिया। हमला इस कदर का था कि महिला मौके पर गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप करने के साथ सांड को खदेड़ा और महिला को सीसीएल के विभागीय अस्पताल भिजवाया। पीड़िता को प्राथमिक चिकित्सा देने के साथ डॉक्टर ने उसकी स्थिति खतरे में होते देखा अपोलो के लिए रेफर कर दिया। जिस अंदाज में आज यह घटना हुई है उसे व्यस्त क्षेत्र से होकर आवाजाही करने वाला वर्ग चिंतित है इसकी वजह यह है कि हर कहीं काफी संख्या में सांड घूम रहे हैं। विभिन्न जीव जंतु के मामले में कोरबा जिले में रेस्क्यू करने की व्यवस्था की गई है। लगातार इस तरफ काम किया जा रहा है। हिंसक पशु भी इस श्रेणी में शामिल किए गए हैं लेकिन उत्पात मचाने वाले सांड चाह कर भी रेस्क्यू का हिस्सा नहीं बन सक रहे हैं। इस दिशा में किसी भी विभाग अथवा संगठन के पास इस बारे में कोई कार्य योजना नहीं है।