HomeBreaking Newsकोरबा जिले में ड्यूटी करने वाले जांजगीर-चाम्पा जिले के निवासी अधिकारियों-कर्मचारियों के...

कोरबा जिले में ड्यूटी करने वाले जांजगीर-चाम्पा जिले के निवासी अधिकारियों-कर्मचारियों के डाकमत पत्र से मतदान हेतु जांजगीर के सुविधा केंद्र में की गई है व्यवस्था

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  ऐसे अधिकारी / कर्मचारी जो जिला जांजगीर-चांपा के विधानसभा क्रमांक 33 – अकलतरा, 34 -जांजगीर-चांपा, 38 – पामगढ़ के निवासी है और जिनकी ड्यूटी जिला कोरबा के विधानसभा निर्वाचन में लगायी गयी है। उनके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जांजगीर-चांपा द्वारा सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र माध्यम से मतदान कराने दिनांक 08-09-10/11/ 2023 को निर्धारित किया गया है ।
अतएव उपरोक्तानुसार अधिकारी / कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संचालित सुविधा केन्द्र नवीन ऑडिटोरियम भवन, जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के निकट में निर्वाचन ड्यूटी आदेश अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित निर्वाचन ड्यूटी की सूची एवं वोटर आईडी कार्ड के साथ उपस्थित होकर डाक मतपत्र प्राप्त कर वहीं मतदान कर सकते हैं।

Must Read