छत्तीसगढ़/कोरबा :- सोमवार को डी. डी. एम. स्कूल कोरबा के सामने नव निर्मित प्रभु श्रीराम दरबार मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में परम श्रद्धेय जगतगुरु आदि शंकराचार्य जी का आगमन, कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात कथा वाचिका जया किशोरी जी के द्वारा कथा वाचन, निशान बाईक रैली, महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा, प्राण-प्रतिष्ठा भव्य आरती एवं पायरो तथा महाभण्डारा का आयोजन किया जाएगा। इस विशाल कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु, कांग्रेस पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेताओं एवं आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। इस दौरान शांति, सुरक्षा, यातायात एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिला अधीक्षक ने तैयार किए गए विशेष पुलिस बंदोबस्त की योजना जारी की है। इनमें जिला, सशस्त्र बल और विशेष पुलिस दस्ते समेत 6 जिलों की पुलिस तैनात किया जा रहा है। सोमवार के कार्यक्रम में कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला-पेन्ड्रा – मरवाही के साथ नवीन जिला सक्ती से बल बुलाए गए हैं। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी अधिकारी की भूमिका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा निभाएंगे। इस जिम्मेदारी को पूर्ण करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जांजगीर चांपा संजय महादेवा, रॉबिंसन गुडिया भापुसे नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, ईश्वर त्रिवेदी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा, चन्द्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक, बा.अ.अ.ई. जांजगीर-चांपा, श्रीमती अंजली गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक सक्ती, अशोक वाडेगावकर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गौरेला-पेन्ड्रा- मरवाही, श्रीमती माधुरी धिरही उप पुलिस अधीक्षक, लोरमी, जिला गुंगेली, रोहित शाह प्रशिक्षु भापुसे जिला कोरबा, अविनाश कंवर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा मदद करेंगे। 11 एवं 12 जून को इंदिरा स्टेडियम हेलीपेड व्यवस्था प्रभारी अधिकारी अशोक वाडेगावकर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गोपेगा और उनकी सहायता में अनिल कुमार पटेल निरीक्षक थाना प्रभारी अजाक तैनात किए गए हैं।
सुरक्षा के लिहाज से सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात
सुरक्षा के लिहाज से सिविल ड्रेस में भी पुलिस चप्पे-चप्पे में तैनात रहेगी जिसमें प्रधान आरक्षक चक्रधर सिंह राठौर सायबर सेल, आरक्षक लगन सिंह कंवर रक्षित केन्द्र, देवनारायण पटेल रक्षित केन्द्र कोरवा, दिनेश कुमार साहू रक्षित केन्द्र कोरवा, रामनारायण राठौर रक्षित केन्द्र कोरवा, मनहरण लाल देवांगन रक्षित केन्द्र कोरवा, मानसिंह कुँवर रक्षित केन्द्र कोरवा, कैलाश सिंह सिदार थाना करतला तैनात किए गए हैं।
फायर ब्रिगेड एंबुलेंस की तैनाती
फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है कोतवाली एवं सिविल लाईन रामपुर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था कर कार्यक्रम स्थल के पास तैयार स्थिति में रखेंगे। ; एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी कोतवाली एवं सिविल लाईन रामपुर जिला चिकित्सालय कोरवा से समन्वय कावुरा मय चिकित्सा स्टॉफ व उपकरण के साथ कार्यक्रम स्थल के समक्ष उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। विडियोग्राफी / फोटोग्राफी- यह व्यवस्था रक्षि निरीक्षक कोरवा द्वारा सुनिश्चित की जावेगी । आसूचना संकलन- श्याम कुमार सिदार निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष शाखा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ आसूचना संकलन करेंगे। ड्यूटी में लगाया गया बल 12 जून को प्रातः 7 बजे ड्यूटी स्थल में प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे। थाना प्रभारी यातायात उक्त कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुव्यवस्थित बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। ड्यूटी में लगे अधिकारी / कर्मचारी आम नागरिकों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करेंगे। ड्यूटी पर लगाये गये अधिकारी / कर्मचारी यदि किसी कारणवश अवकाश / शीक / दीगर / जिले से बाहर होने से उनके स्थान पर अन्य अधिकारी / कर्मचारी को ड्यूटी भेजना सुनिश्चित करेंगे। आदेश में बताया गया है कि यदि परिस्थितिवश अधिक बल की आवश्यकता प्रतीत होती है तो तत्काल रक्षित अनुभाग से प्राप्त करें।
















