छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा प्रेस क्लब द्वारा 17 वर्षों से लगातार आयोजित कोरबा जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय केशवलाल मेहता की स्मृति में होने वाली प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता स्वर्गीय केशव लाल मेहता क्रिकेट मैच का 18वें वर्ष का शुभारंभ आज घंटाघर में हुआ इस प्रतियोगिता में जिला प्रशासन, पुलिस, निगम, एसईसीएल बालको एनटीपीसी समेत कुल 16 टीमें भाग लें रही हैं, आज मैच के शुभारंभ के प्रथम दिन एनटीपीसी इलेवन व एसईसीएल कुसमुंडा इलेवन की टीम के मुकाबले के साथ शुरुआत हुई । 
स्वर्गीय केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का हुआ आगाज
















