एनजीटी की गाइडलाइन है कि शहर का कचरा जहां पर डंप होता है उसके 500 मीटर की परिधि में घर आवास व व्यवसायिक इमारत नहीं बना सकते
छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा में नया टीपी नगर बनाने को लेकर घमासान मचा हुआ है कांग्रेस द्वारा भाजपाइयों की जमीन बरबसपुर में होने के खुलासे के बाद 17 दिसंबर को भाजपा के पदाधिकारियों ने तिलक भवन प्रेस क्लब कोरबा में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए बताया कि गोपाल मोदी की जमीन 20 साल पहले उनके पिता द्वारा खरीदी गई थी जो उनके स्वर्गवास होने के बाद उनके बेटे गोपाल मोदी के नाम हो गई है, वही नवीन पटेल की जमीन भी बरबसपुर में बताई जा रही है जिस पर नवीन पटेल ने कहा मेरी वहां कोई जमीन ही नहीं है, इस दौरान कोरबा नगर पालिक निगम के पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बरबसपुर मसाहती गांव था और जिसने भी वहां पर जमीनों पर कब्जा किया वह जमीने उसी की हो गई और फिर आनन-फानन में रजिस्ट्रियां करवाई गई उनके ही साथियों के द्वारा जमीन क्रय की गई और ऐसा वातावरण बना दिया गया कि बरबसपुर में ही नया टीपी नगर बनेगा लेकिन एनजीटी का साफ नियम है की अगर शहर का कचरा कहीं एक स्थान पर डम्प होता है तो उस क्षेत्र से 500 मीटर की परिधि में कोई भी घर आवास व्यवसायिक इमारत नहीं बन सकती है, एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को एजेंडा तंय करना चाहिए हम खुले मंच पर जवाब देने के लिए तैयार हैं, उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी विज्ञप्ति कहीं और से जारी होती है और दस्तखत कोई और करता है जो जारी करता है उसे भी नहीं मालूम मैं क्या कर रहा हूं, भाजपाइयों की जमीन जो बरबसपुर में कांग्रेश के लोग बता रहे हैं एक हिसाब से वह काउंटर किए हैं जिससे लोग भ्रमित हो जाएं ।
















