छत्तीसगढ़/कोरबा :- प्रार्थी परदेशी राम सारथी पिता शांतिलाल उम्र 42 वर्ष निवासी कोरकोमा के द्वारा दिनांक 18/ 4/ 2022 को रात्रि में चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अपने भाई पतिराम एवं लड़का के साथ चाकामार सप्ताहिक बाजार में मछली बेचने के लिए गया था , रात्रि 7:00 बजे करीब ग्राम चाकामार का आरोपी राजवंत मंझवार एवं अन्य आरोपीगण बाजार में आकर मारपीट करते हुए नगदी रकम 2500 रूपए एवं 15 नग किलो साईज का मछली को लूटकर ले गया है । रिपोर्ट पर चौकी रजगामार में धारा 395 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक विजय चेलक, चौकी प्रभारी रजगामार सुरेश कुमार जोगी ,प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे , प्रधान आरक्षक का अनूप खाखा ,आरक्षक सूरज दिब्य, सुंदर कवंर ,विनोद सोनवानी टंकेश्वर पटेल को तत्काल आरोपी गणों के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया । टीम द्वारा प्रकरण कायमी के चंद घंटे के अंतर्गत आरोपी राजवंत मंझवार निवासी चाकामार एवं अन्य 03 विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया है जिनके पास से नगदी रकम 600 रुपए बरामद किया गया है । एवम गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । मामले में अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है ।