रायपुर से उदयपुर की ओर जा रहे थे मृतक
छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और ट्रक में भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक ठेकेदार थे और रायपुर से उदयपुर की ओर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार हादसा NH लमना के पास हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड अधिक थी। वहीं अचानक से कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद नेशनल हाइवे में जाम की स्थिति बन गई थी।दोनों वाहनों की टक्कर में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है। और यातायात को दूरस्त किया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। जानकारी के मुताबिक, हादसा कोरबा से 60 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे लमना के पास सुबह 4:30 बजे के आसपास हुआ है। बांगो टीआई राजेश पटेल ने बताया कार में सवार होकर रायपुर जिले से तीन लोग अंबिकापुर जिले के पर्यटन क्षेत्र मैनपाट महोत्सव देखने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अंबिकापुर की तरफ से आ रहे ट्रक के साथ इनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद 2 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है। खबर लगते ही मौके पर हमारी टीम गई थी। जिसके बाद एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस की टीम ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू की है। घटना के बाद से ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार है। पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर जांच कर रही है। मैनपाट महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पेट्रोल पंप संचालक और ठेकेदार पंकज झा और राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले टीचर रमेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बुद्धि नाथ सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। पुलिस ने बताया है कि मृतकों के परिजनों को जानकारी दी है। परिजनों को आने के बाद ही शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।