HomeBreaking Newsखड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले चोरो के विरूद्ध की गई...

खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले चोरो के विरूद्ध की गई कार्यवाही 

आरोपी से 140 लीटर डीजल व चोरी में प्रयुक्त एक चार पहिया जैयलो वाहन जप्त ।

छत्तीसगढ़/कोरबा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  पुलिस अधीक्षक कोरबा  भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा व  नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके परिपालन में मुखबिर तैनात किया गया था जो दिनांक 06.03.2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ व्यक्ति रोड किनारे खडी ट्रेलर वाहनों से डीजल चोरी कर एक चारपहिया लाल रंग के जैयलो वाहन में लेकर बलौदा-पंतोरा मार्ग की ओर जा रहे है कि सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के रवाना होकर कुछ दुर जाने पर एक लाल रंग का जैयलो वाहन दिखा जिसका लगातार पीछा करने पर ग्राम बाता के पास वाहन जैयलो रजि. नंबर सीजी 10सी 7773 को छोड़कर उसमे सवार व्यक्ति फरार हो गये जो भाग रहे व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना अरविंद खुंटे पिता गंगाराम खुंटे, पता खिसोरा, थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा का रहने वाला बताया जो उक्त वाहन को चेक करने पर वाहन के पीछला हिस्सा में 04 नग 35-35 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में प्रत्येक में 35-35लीटर डीजल भरा हुआ कुल 140 लीटर डीजल कीमती करीबन 13000/मिला जिसके संबंध में आरोपी को नोटिस देकर वैध दस्तावेज चाहा गया जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाने से उपरोक्त डीजल चोरी की सम्पत्ति होने की पूर्ण अंदेशा पर व चोरी में प्रयुक्त जैयलो वाहन क्रमांक सीजी 13सी-7773 कीमती करीबन 5,00,000/ को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी उक्त कृत्य धारा 41 (1-4) जाफौ / 379 भादवि का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य फरार आरोपीगण की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है जिनके मिलने पर विधिवत् अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक राजनारायण सिंह, आरक्षक अनुज सिंह व विशाल वर्मा की भूमिका रही है।

- Advertisement -

गिरफ्तार आरोपी : अरविंद खुंटे पिता गंगाराम खुंटे उम्र 20वर्ष साकिन खिसोरा, थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग. |

Must Read