छत्तीसगढ़/कोरबा :- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम राम पटेल के निर्देश पर पुलिस द्वारा अंशु पलेरिया के नकटीखार स्थित अवैध यार्ड पर छापा मारा गया जहां अवैध रूप से संग्रहित किए गए लगभग 40 टन कोयला की जप्ती कार्यवाही की जा रही है । अग्रिम कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को सुपुर्द किया जाएगा ।इसी तरह 1 माह पूर्व कलेक्टर के निर्देश पर कोरबा तहसीलदार पंचराम सलामे के नेतृत्व में 31 जनवरी को खनिज निरीक्षक उत्तम खूंटे ,कटघोरा तहसीलदार सोनित मेरिया ,दर्री तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने सोमवार को कोयला कारोबारी नवनीत उर्फ पलेरिया के नकटीखार स्थित डम्पिंग यार्ड में छापामारी की थी । छापेमारी में 110 टन कोयला जब्त किया गया था। इसके साथ 3 ट्रिप ट्रेलर ,3 जेसीबी ,2 मेटाडोर 1 लोडर की भी जब्ती की गई। यहां 1 एकड़ आवासीय परिवर्तित भूमि पर कोयला भंडारण और परिवहन हो रहा था । वहीं पलेरिया को कोयला सप्लाई करने वाले बाबा खान द्वारा बरमपुर में भंडारित 30 टन कोयला जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था ।बकायदा खनिज विभाग ने कोयला कारोबारी अंशु पलेरिया के विरुद्ध माइनिंग एक्ट के तहत 5 लाख का जुर्माना भी ठोंका गया था। बावजूद इसके कोयला कारोबारी ने अपने अवैद्यानिक कृत्य को बंद नहीं किया ।