छत्तीसगढ़/कोरबा:- इस प्रकार है कि दिनांक 13.2.2025 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी संतोष कुमार मरकाम अपने मकान के परछी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बिक्री के प्रयोजन से रखा है की सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के द्वारा तत्काल कार्यवाहीं हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीतीश सिंह (रा पु से) एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री पंकज ठाकुर (रा पु से ) के पर्यवेक्षण में चौकी जटगा से चौकी प्रभारी सुरेश जोगी प्रधानारक्षक 128 वीरेंद्र सिंह आरक्षक सुपेट सिंह के साथ मौका जाकर रेड करने पर आरोपी संतोष कुमार मरकाम के द्वारा अपने मकान के परछी में 94 पाव अंग्रेजी गोवा शराब रखे होना पाया गया जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।