HomeBreaking Newsथाना उरगा पुलिस द्वारा चीतापाली 735 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

थाना उरगा पुलिस द्वारा चीतापाली 735 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

कच्ची महुआ शराब बनाने का बर्तन एवं भारी मात्रा में पाये गये महुआ पास को किया गया नष्ट

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  पुलिस अधीक्षक  कोरबा  सिध्दार्थ तिवारी, अति० पुलिस अधीक्षक यु.बी.एस. चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्ग दर्शन पर लगातार जुआ, सटटा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में दिनांक 27.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम चीतापाली बरभौना नाला किनारे जंगल में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब ब्रिकी हेतु बनाने कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहो के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां शराब बनाने वाले लोग पुलिस को देखकर नाला पार कर जंगल की ओर भाग गये मौके से भारी मात्रा में 735 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर एवं शराब बनाने वाला यंत्र व बर्तन तथा भारी मात्रा में महुआ पास को मौके पर ही नष्ट किया गया।अज्ञात आरोपियों के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

- Advertisement -

ज्ञात हो कि 2023 वर्ष 619 प्रकरण में 7166 लीटर जप्त किया गया था। इस वर्ष अक्टूबर माह तक कोरबा पुलिस के द्वारा 563 प्रकरण में कुल 566 लोगों केविरुद्ध कार्यवाही कर 11000 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 53.5 % बढ़ोतरी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर निरीक्षक युवराज तिवारी, सउनि परमेश्वर गुप्ता, आरक्षक 463, आरक्षक 862, आरक्षक 770 आरक्षक 730, आरक्षक 46, आरक्षक 520, आरक्षक 704, आरक्षक महिला आरक्षक 566, महिला आरक्षक 864 महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Must Read